img-fluid

उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन पर सीएम योगी ने लगाई रोक

June 30, 2022


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने राज्य में उदयपुर की घटना के खिलाफ (Against Udaipur Massacre) जुलूस या किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन करने पर (On Procession or Any kind of Protest) रोक लगा दी है (Has Banned) । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने कहा कि राज्यभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भड़काऊ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


अतिरिक्त डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर किसी भी धार्मिक या राजनीतिक समारोह के लिए अनुमति की जरूरत होगी। प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ जिला स्तर पर भी सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखे हुए है।

प्रशांत कुमार ने कहा, “हम खुफिया जानकारी और धमकियों को साझा करने के लिए केंद्र और राज्य की एजेंसियों के संपर्क में हैं। प्रमुख विवरणों का आदान-प्रदान किया जा रहा है।” एडीजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं से भी बातचीत की है।

जिला पुलिस प्रमुखों ने नागरिकों से अपील की है कि वे न तो सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी पोस्ट करें और न ही उदयपुर हत्याकांड से संबंधित कोई वीडियो साझा करें। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा जुलाई के मध्य में शुरू होने वाली है और एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयोजन से पहले स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

Share:

देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक होगी बैन, इन 19 चीजों पर लगेगी पूरी तरह से पाबंदी

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली । देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) वस्तुओं के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लग जाएगा। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम के तहत सिंग यूज प्लास्टिक की कुल 19 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगेगा। इनमें थर्माकोल से बनी प्लेट, कप, गिलास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, पुआल, ट्रे, मिठाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved