अयोध्या। जिस पल का राम भक्तों को सदियों से इंतजार था वह पल अब जल्द ही आने वाला है। इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को है । 5 अगस्त को शुभ मुहूर्त पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की सारी तैयारियां काफी जोर-शोर से की जा रही है। वहीं राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के साथ-साथ अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अभी से ही चाक-चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 5 अगस्त को है, लेकिन भूमि पूजन में शामिल होने वाले प्रधानमंत्री मोदी सहित लगभग 200 हाई प्रोफाइल वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अभी से ही अलर्ट हो गई है । सूत्रों ने यह भी बताया है कि अयोध्या में 3 अगस्त से ही बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिए जाने की बात सामने आ रही है । यह भी बताया जा रहा है कि 3 अगस्त से ही अयोध्या की सारी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। अयोध्या में प्रवेश करने वाले हाईवे और अन्य सड़कों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को भी बाहर ही रोक दिया जाएगा। इस बीच पीएम मोदी के भूमि पूजन में शामिल होने को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के बीच बैठकों का दौर निरंतर जारी है। आज यूपी के मुख्य सचिव और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच बड़ी मीटिंग हो रही है। दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों और देशवासियों से अपील की है कि वह घर पर ही रह कर राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के कार्यक्रम को टीवी पर सीधा प्रसारण देखें । 4 और 5 अगस्त को घर पर ही रह कर रामायण का पाठ करें। घरों और मंदिरों में पूजा पाठ करें । इसके साथ ही दीपक भी जलाएं। गौरतलब है कि 5 अगस्त को देश की खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट भी पहले ही जारी कर दिया है। इसके चलते अयोध्या के अलावा देश के अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा बढ़ाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved