img-fluid

CM योगी ने किया ऐलान- अब होली तक गरीबों को फ्री में अनाज देगी सरकार

November 04, 2021

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में दिवाली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गरीब वर्ग को राहत देते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अब होली तक अनाज फ्री में देने की घोषणा की है. योजना के तहत पहले मई से लेकर नवंबर तक प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री में अनाज दिया जा रहा था. लेकिन अब इस योजना के तहत आगामी होली तक लोगों को फ्री अनाज दिया जाएगा.

गौरतलब है कि बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना के तहत 35 किलो राशन फ्री दिया जाता है. दीपावली के ‌एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी के साथ कहा कि गरीब परिवारों के उत्‍थान और परेशानियों में सरकार उनके साथ है. गरीबों को उनका हक और जरूरत का हर सामान पहुंचाने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है.

प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 15 करोड़ बीपीएल कार्ड धारकों को राज्य में लाभ मिलेगा. इस दौरान कार्ड धारकों को गेहूं, चावल, दाल, चीनी, तेल के साथ ही नमक भी फ्री में दिया जाएगा. इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि दीपावली मनाने के दौरान दो गज की दूरी बहुत जरूरी है.


साथ ही उन्होंने कोरोना की सभी गाइडलाइंस का पालन करने की भी लोगों से अपील की. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को एक अच्छी लीडरशिप दी. भारत को एक स्वावलंबी और समर्थ देश बनाने का प्रयास किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के 500 मंदिरों का सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है.

पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान बनाने के लिए खर्च होता था और अब धर्म व संस्कृति को बढ़ाने में लग रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने के साथ ही दुनिया में इसका अलग आकर्षण होगा. साथ ही उन्होंने अयोध्या में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए कहा कि अब यहां के संत एयरपोर्ट के जरिए देश दुनिया में जाकर अपनी कथा सुना सकेंगे पहले वेदांती जी को ट्रेन से जाने में कई दिन लगते थे. अयोध्या में वो सब कुछ होगा जो यहां के लोगों की अपेक्षाएं हैं.

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौशेरा में सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई

Thu Nov 4 , 2021
श्रीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सैनिकों (Soldiers) के साथ दिवाली (Diwali) मनाने (Celebrate) के लिए जम्मू के नौशेरा (Jammu Nowshera) पहुंचे (Reaches) । इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं फिर आप के बीच आया हूं। आज फिर मैं आपसे नई ऊर्जा, नई उमंग, नया विश्वास लेकर जाऊंगा। मैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved