इंदौर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा (Ahilya Pratima) पर माल्यार्पण करने पहुंचे। उज्जैन (Ujjain) से वे हेलीकॉप्टर से इंदौर (Indore) विमानतल पहुंचे थे। उनके अगवानी मंत्री तुलसी सिलावट, मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने की।
इंदौर पहुंचे सीएम आदित्यनाथ योगी ने नाथ मंदिर के कार्यक्रम में सनातन को कोसने वालों की जमकर खिंचाई की। योगी ने कहा भारत ने अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी 20 में कहा मुझे गर्व है मैं हिंदू हूं। यही सनातन के संस्कार हैं। उन्हें जय श्री राम कहने में, गौ माता की पूजा करने में गर्व महसूस होता है। दूसरी और कई लोग भारत में ही ऐसे हैं जो सनातन को कोसते हैं।
ऐसा सनातन से ही हो रहा है। भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप ने भी कहा था कि ईश्वर नहीं हैं। सभी को याद है उनका क्या हश्र हुआ। रावण और कंस ने भी यही गलती की। जो इन राक्षसों के साथ हुआ वही सनातन को कोसने वालों के साथ भी होगा। कई आक्रांता आए और गए लेकिन सनातन धर्म हमेशा चमकता रहा। सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। यह सब याद रख लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved