img-fluid

CM योगी का मिशन 2027 के लिए मंत्रियों को निर्देश, बोले- बटेंगे तो कटेंगे, हिंदू जन मानस को समझाएं

November 30, 2024



लखनऊ । बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे का नारा देकर यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Assembly By-election) में भारी जीत हासिल करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) इसी लाइन पर 2027 का चुनाव भी लड़ने का मूड बना चुके हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ कुंभ और मिशन 2027 की रणनीति को लेकर बैठक की। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को कई निर्देश दिए। सबसे खास बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे के योगी-मोदी मंत्र को लोगों के बीच ले जाने और हिंदू जन मानस को इसे लेकर समझाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उपचुनाव से सीख लेते हुए अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में अल्पसंख्यक वर्गों के बीच भी जाने का निर्देश दिया गया। कुंदरकी मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने का निर्देश भी दिया गया।

सीएम योगी ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि पिछड़ों-दलितों के ज़्यादा से ज़्यादा गांव घर जाएं। मंत्रियों को निर्देश दिया कि गांव-गांव चौपाल लगाएं, इन्ही गाँवों में रात्रि विश्राम भी करने का निर्देश दिया। दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में कुंभ को लेकर तय हुआ कि योगी मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री सभी प्रदेशों की राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और वहां के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को कुंभ का आमंत्रण देंगे।

 

इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए हिंदुत्व और सुशासन को धार देने, कानून के राज़ और अपराधियों के ख़िलाफ हुए अभियानों को जन जन तक पहुंचाने और लोगों को इस बारे में समझाने का निर्देश दिया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से लेकर अब तक हुए निवेश और विकास को बिंदुवार लोगों तक पहुंचाने और समझाने का निर्देश दिया गया। केन्द्र और राज्य सरकारों के लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थी हुए लोगों के घरों तक जाएं उन्हें डबल इंजन की सरकार के महत्व को बताएं। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में रहें सहज भाव से उनसे मिलें और उनके सही और उचित कामों को प्राथमिकता दे। कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ से लेकर मण्डल स्तर तक की तैयारीयों में अभी से लग जाएं।

Share:

Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 13 नक्सली गिरफ्तार, हड़मा पर था दो लाख का इनाम

Sat Nov 30 , 2024
बीजापुर.  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को एक ऑपरेशन के बाद 13 नक्सलियों (13 Naxalites) को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम भी था. इन गिरफ्तारियों को तीन अलग-अलग स्थानों पर अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार, तीन नक्सलियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved