• img-fluid

    CM योगी की युवा उद्यमियों को लेकर बड़ी घोषणा, ब्याज मुक्त होगा पांच लाख रुपये तक का लोन

  • June 28, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Mukhyamantri Yuva Udyamita Vikas Abhiyan) के तहत 5 लाख तक के ऋण को ब्याज मुक्त (loan interest free) किया जाएगा। इसके जरिए 10 साल में 10 लाख सूक्ष्म उद्यमियों को इससे जोड़ने का लक्ष्य है। योगी ने यह बातें गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने झांसी में रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क प्रदेश का 11वां प्लेज पार्क का लोकार्पण किया। साथ ही एमएसएमई यूनिट्स को बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ के ऋण वितरण का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी व मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ऋण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी व केवीआईबी के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आरएएमपी (रेजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना का भी शुभारंभ किया।

    मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 तक एमएसएमई उद्यमियों के बीच हताशा और निराशा थी। 2017 के बाद से लगातार किये गये प्रयास के फलस्वरूप आज हमारा एमएसएमई उद्योग प्रदेश के विकास की रीढ़ बन चुका है। यूपी आज देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था, रोजगार देने के मामले में नंबर एक है।


    प्रदेश में 90 लाख से अधिक एमएसएमई इकाई
    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज हम इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रदेश के एमएसएमई प्रोडक्ट की शोकेसिंग करने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज 20 हजार करोड़ से अधिक के ऋण की सुविधा उद्यमियों को प्राप्त होने जा रही है। इसके साथ ही रैम्प योजना के तहत बंद हो रही इकाइयों के उत्थान का काम किया गया है।

    औद्योगिक वातावरण के लिए एमएसएमई आवश्यक
    मुख्यमंत्री ने डिफेंस उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है। डिफेंस कॉरिडोर में अब तक 24 हजार करोड़ के निवेश को हमने यहां लागू कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सितंबर में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। इसके जरिए हमें अपने प्रदेश के प्रोडक्ट की बेहतरीन मार्केटिंग का अवसर मिलता है।

    सरकार हर स्तर पर अपने उद्यमियों के साथ
    मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार एमएसएमई उद्यमियों को मुख्यमंत्री उद्यमी बीमा का कवर देती है, अब तक 24 लाख से अधिक उद्यमियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके तहत अगर किसी आपदा की चपेट में कोई उद्यमी आता है तो उसे 5 लाख रुपये तक का लाभ सरकार प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईआईडीसी मनोज कुमार, प्रमुख सचिव, आलोक कुमार, समीर रंजन पंडा सहित मौजूद रहे।

    मुख्यमंत्री से सम्मानित हुए हस्तशिल्पी, कारीगर और उद्यमी
    मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थी सीतापुर के गुरदीप सिंह, लखनऊ की आकांक्षा गौतम, लखनऊ की रूबी देवी और गोरखपुर की माधुरी शर्मा को टूलकिट वितरित किया। इसके अलावा लखनऊ के रंजीत, बाराबंकी के संजय कुमार, लखनऊ के कल्लू कुम्हार को सम्मानित किया। साथ ही पुष्प कुमार सिंह, साधना सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, अमित सिंह, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, रमेश नारायण दुबे, मो. आदिल बेग को विभिन्न उद्यमों के लिए ऋण प्रदान किया।

    Share:

    केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान को गलत वीडियो टैग कर फंसे कांग्रेस नेता, जानें आखिर क्या है मामला?

    Fri Jun 28 , 2024
    विदिशा. मध्य प्रदेश (MP) के नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) उमंग सिंघार (Umang Singhar) अपने एक ट्वीट को लेकर फंस गए हैं. उन्होंने पूर्व सीएम (Former CM) और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) को टैग (tagging) करते हुए एक वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल किया. उनका कहना था कि केंद्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved