भोपाल/लखनऊ। देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आज 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है।
बता दें कि देश के गृह मंत्री अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आज 57वां जन्मदिन है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) ने भी शाह को ट्वीट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।
भारतीय राजनीति में कर्मठता, जीवटता एवं प्रतिबद्धता के आदर्श मानक, राष्ट्रवादी चेतना के प्रबल संवाहक, यशस्वी गृह व सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयशपूर्ण व सुदीर्घ जीवन की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2021
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा-भारतीय राजनीति में कर्मठता, जीवटता एवं प्रतिबद्धता के आदर्श मानक, राष्ट्रवादी चेतना के प्रबल संवाहक, यशस्वी गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयशपूर्ण व सुदीर्घ जीवन की कामना है।
कुशल संगठक, श्रेष्ठ रणनीतिकार, अद्वितीय राजनीतिक प्रतिभा के धनी, गृह मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
आपके कुशल नेतृत्व में भारत की सुरक्षा उत्तरोत्तर मजबूत हुई है। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य दें और आप शतायु हों, शुभकामनाएं! pic.twitter.com/TLRL32dKBM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved