img-fluid

सीएम येदियुरप्पा ने दी कर्नाटकवासियों को राहत, कहा-प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा

April 13, 2021

बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM Yeddyurappa ) ने कोरोना वायरस (Corona virus) को नियंत्रित करने के लिए राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) लागू करने की संभावना से इनकार किया है। मुख्यमंत्री ने भविष्य की रणनीति तय करने के लिए 18 अप्रैल को सर्व दलीय बैठक बलाई है। येदियुरप्पा ने बीदर में पत्रकारों से कहा, “ लॉकडाउन का सवाल ही नहीं है।” मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) ने लॉकडाउन की सिफारिश नहीं की। येदियुरप्पा ने कहा, “ मैं टीएसी में हूं। किसी ने लॉकडाउन की अनुशंसा नहीं की।”



पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धरमैया और एचडी कुमारस्वामी तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख डीके शिवकुमार समेत तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य 18 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। महामारी को काबू करने के लिए लोगों के समर्थन पर जोर देते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू पहले ही लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “ लोगों को मास्क लगाकर, हाथों की स्वच्छता बनाए रखकर और सामाजिक दूरी का पालन करके सहयोग करना चाहिए। ” येदियुरप्पा ने कहा, “ मैं हाथ जोड़कर लोगों से सहयोग की अपील करता हूं।” उन्होंने उगादि के मौके पर सभी लोगों के लिए शांति और खुशहाली की कामना की।

Share:

Maharashtra में किसी भी वक्त 'संपूर्ण लॉकडाउन' का ऐलान संभव

Tue Apr 13 , 2021
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर किसी भी वक्त संपूर्ण लॉकडाउन (Complete lockdown) का ऐलान हो सकता है। खबरों के मुताबिक इसमें महाराष्ट्र के लिए नई गाइडलाइंस के ऐलान (New guidelines for Maharashtra announced)  के साथ ही संपूर्ण लॉकडाउन (Complete lockdown)  की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved