आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करेंगे, शाम को गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे
कलेक्टर निकले खिलौने ढूंढने
इन्दौर। कल विधायक मालिनी गौड़ (Malini Gaur) के गृहक्षेत्र लोधीपुरा (Lodhipura) में मुख्यमंत्री ( Chief Minister) ठेला चलाकर आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के लिए खिलौने और आवश्यक सामग्री इकट्ठा करेंगे। अभियान का समापन सांठा बाजार चौराहे पर होगा, जहां मुख्यमंत्री कुछ व्यापारियों से बात भी करेंगे।
इसके लिए कल कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh), विधायक मालिनी गौड़, (Malini Gaur) नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Randive) ने बाजार का निरीक्षण भी किया। लोधीपुरा गली नंबर 1 नीमा दूध डेयरी के पास से कल शाम 5 बजे अभियान की शुरूआत होगी। यहां से मुख्यमंत्री ठेला लेकर गली नंबर 1 में घूमेंगे और विधायक मालिनी गौड़ (Malini Gaur) के पुराने घर के सामने से होते हुए नृसिंह बाजार चौराहा (Narsingh Bazar Square) पहुंचकर सांठा बाजार में अभियान का समापन करेंगे। यहां व्यापारियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी (Anganwadi) के बच्चों के लिए खिलौनों के साथ-साथ टेबल-कुर्सी, वॉटर डिस्पेंसर, फ्रिज, स्मार्ट टीवी या जरूरत की सामग्री इकट्ठा करेंगे। अभियान के पहले ही कई व्यापारियों ने अपनी ओर से विधायक मालिनी गौड़ (Malini Gaur) को आंगनवाड़ी की जरूरत का सामान देने का आश्वासन दिया है। कल अभियान के दौरान सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंग। विदित है कि इसके पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल में भी ठेला चलाकर आंगनवाडिय़ों के लिए सहयोग मांगा था। प्रदेश में अधिकांश आंगनवाडिय़ां किसी न किसी ने गोद ले रखी हैं, इनमें सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved