• img-fluid

    सत्तन गुरु से सीएम की अब शनिवार को मुलाकात

  • May 04, 2023

    गुरु ने कहा-1952 से पार्टी की पर्ची बांट रहा हूं, मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा?

    इन्दौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता (senior bjp leader) और जनसंघ के जमाने से काम कर रहे सत्यनारायण सत्तन (Satyanarayan Sattan) की खरी-खरी ने भाजपा की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी। सत्तन गुरु के कड़वे बोल का आडियो भोपाल भी पहुंचा और मुख्यमंत्री ने उन्हें भोपाल आने का बुलावा भेज दिया, लेकिन गुरु ने कहा कि वे शनिवार को आ सकते हैं। इस पर सीएम ने शनिवार को मुलाकात करने की सहमति दे दी।


    सत्तन अपनी खरी-खरी और हकीकतभरे बयानों के लिए हमेशा हाशिए पर चले जाते हैं। हालांकि वे पार्टीहित के मुद्दों को लेकर ही मुखर होते आए हैं। मंगलवार रात एक कॉल रिकार्डिंग में गुरु ने अपनी ही पार्टी की रीति-नीतियों पर सवाल उठाया था और कहा था कि अब यहां दूसरे लोगों को लाकर तवज्जो दी जा रही है, जबकि वर्षों से काम करने वाले लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी द्वारा कांग्रेस में जाने की खबरों को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा था कि उनकी उपेक्षा हो रही है। ऐसे एक-दो नहीं, बल्कि और भी लोग कांग्रेस में जाएंगे। उन्होंने तो यह तक कह दिया था कि जो स्थिति कांग्रेस की है वह भाजपा की हो जाएगी। इस खबर को अग्रिबाण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अग्रिबाण की खबर और ऑडियो रिकार्डिंग को लेकर कल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में चर्चा का बाजार गर्म रहा। वहीं इंदौर से भोपाल और दिल्ली तक भी ऑडियो की चर्चा रही। मुख्यमंत्री और संगठन के लोगों तक भी  ऑडियो क्लिपिंग पहुंच गई। इस पर मुख्यमंत्री (CM Shivraj) ने स्वयं सत्तन गुरु से फोन पर बात की और कहा कि उनसे चर्चा करना है, भोपाल आ जाएं। इसके बाद कहा जाने लगा कि संगठन ने गुरु को भोपाल तलब किया है, लेकिन गुरु ने आज अग्रिबाण प्रतिनिधि को बताया कि मुख्यमंत्री से चर्चा हुई थी। पार्टी की बात को लेकर चर्चा होती रहती है। उन्होंने भोपाल बुलाया था, लेकिन मैंने कहा कि शनिवार को आ जाता हूं तो उन्होंने शनिवार को मिलने पर सहमति दे दी। अब मैं शनिवार को भोपाल जाकर उनसे मिलूंगा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने 1952 से चुनाव की पर्ची बांटने का काम किया, उस पार्टी को कैसे छोड़ दूंगा? जो सच है वही मैंने कहा है। पार्टीगत बात है, इसलिए पार्टी में ही बात करूंगा।

    भंवरसिंह शेखावत के दिल्ली में होने की खबर

    इस बीच खबर उड़ी है कि पिछली बार विधानसभा चुनाव टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत भाजपा छोड़ सकते हैं, लेकिन शेखावत की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं उनके नजदीकियों का कहना है कि वे दिल्ली में हैं और किसी मीटिंग (राजनीतिक नहीं) में भाग लेने गए हैं। उधर दीपक जोशी ने कांग्रेस में जाने के लिए 6 मई की तारीख तय कर दी है।

    Share:

    MBA करने के बाद भी ज्वेलर्स की बेटी ने सांसारिक जीवन छोड़ चुना अध्यात्मिक जीवन

    Thu May 4 , 2023
    उज्जैन (Ujjain)। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में ज्वेलर्स परिवार (Jewelers Family) की 26 वर्षीय एक बिटिया सलोनी ने एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह सब कुछ त्याग कर अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं। सलोनी (Saloni) ने एमबीए (MBA) करने के बाद सांसारिक जीवन को छोड़ अध्यात्मिक जीवन की राह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved