img-fluid

CM ने खुजनेर में शहीद मनीष विश्वकर्मा की प्रतिमा का किया अनावरण

September 28, 2022

अगले सत्र से खुजनेर में शुरू होगा महाविद्यालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगढ़ में विकास उनकी सरकार के दौरान ही हुआ है। जिले को आज मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिल रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खुजनेर में अगले सत्र से महाविद्यालय प्रारंभ करने और नगर परिषद को एक करोड़ रूपये की विकास निधि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खुजनेर बायपास के लिए सर्वे करवाया जायेगा।

बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि

मुख्यमंत्रीने कहा कि बेटियो की सुरक्षा सर्वोपरि है। बेटियों के साथ गलत करने वालो को फाँसी की सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हर ग्राम पंचायत और वार्डों में शिविर लगा कर नागरिकों को पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आवासहीन परिवारों को मकान के लिए जमीन दी जाएगी, भले ही सरकार को जमीन खरीद कर देना पड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की कोई कमी नही होगी। जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री बापू सिंह तंवर सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

Share:

देश को मिला नया चीफ ऑफ डिफेंस, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने CDS

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली: देश को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है. भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved