img-fluid

सीएम उद्धव ठाकरे ने किया तलिए गांव का दौरा, कहा- बाढ़ से जिनका नुकसान हुआ उन्हें मुआवजा दिया जाएगा

July 24, 2021


रायगढ़। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रायगढ़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तलिए गांव (Taliye village) का दौरा किया(Visited) । उन्होंने कहा, बाढ़ से जिन लोगों को नुकसान (Who lost due to floods) हुआ है उन्हें मुआवजा (Compensation) दिया जाएगा। हम कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में किसी की जान न जाए।


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना हुए और फिर सड़क मार्ग से महाड़ के पास सबसे ज्यादा प्रभावित तालिये गांव का सर्वेक्षण किया, जहां शुक्रवार को एक पहाड़ी के नीचे 50 से अधिक लोग मारे गए थे।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, रत्नागिरी जिले के चिपलून और खेड़ शहर में पूरी तरह से पानी से भर गया था, दोनों ही भूमि मार्गों से कटे हुए थे, क्योंकि वशिष्ठी नदी का पुल बाढ़ में बह गया था।
अभूतपूर्व बारिश के कारण जल स्तर 15-20 फीट हो गया, इमारतों की दो-तीन मंजिल) से अधिक हो गया, हजारों लोग छतों या ऊपरी बाढ़ में फंसे हुए थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

Share:

UP: पूर्व CM कल्‍याण सिंह की हालत गंभीर, सीनियर डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी

Sat Jul 24 , 2021
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री(former chief minister) कल्याण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। वे अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं। यह जानकारी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से बयान जारी कर दी गई। बयान में कहा गया कि क्रिटिकल केयर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved