img-fluid

मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे CM उद्धव और सलमान खान, आनंद दिघे पर बनी है फिल्म

May 08, 2022

डेस्क। प्रसाद ओक, क्षितिज दाते और मकरंद पाध्ये अभिनीत ‘धर्मवीर’ के निर्माता अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्शन ड्रामा से भरपूर यह फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है और इससे पहले शनिवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य उद्धव ठाकरे, रितेश देशमुख, भाग्यश्री, गुलशन ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

सलमान खान ने ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टाइलिश एंट्री की। इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड ब्लू थ्री पीस सूट पहन रखा था। इवेंट के दौरान सलमान खान ने प्रवीण तारदे की ‘धर्मवीर’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘नमस्कार, मुझमें और आनंद दिघे जी में दो समानताएं हैं। वह एक बेडरूम में रहते थे और मैं एक बेडरूम में रहता हूं। दूसरी बात, हम दोनों अविवाहित हैं।’ इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण अभिनेता-निर्देशक प्रसाद ओक थे, जो आनंद चिंतामणि दिघे के लुक में ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचे थे।


कार्यक्रम में महामंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने मित्र आनंद दिघे के बारे में कुछ गौरवशाली शब्द कहे। उन्होंने कहा, ‘आनंद दिघे शिवसेना के मुख्य आधार थे। हमारा मुख्य उद्देश्य फिल्मों के माध्यम से उनके विचारों को दुनिया भर में फैलाना था। मंगेश देसाई ने मेरा मिशन पूरा कर लिया है। प्रवीण तारडे अब इस फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। यह सभी का मुख्य उद्देश्य है। आनंद दिघे हमेशा स्फूर्तिदायक थे। उन्होंने कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई। मैं सभी दर्शकों से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं।’ बता दें कि धर्मवीर आनंद चिंतामणि दिघे शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिवसेना पार्टी के ठाणे जिला इकाई के प्रमुख थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीघे को ठाणे में एक ताकतवर नेता माना जाता था।

Share:

उड़ान भरने से पहले ही विमान में यात्री को हुई घबराहट, मुंबई फ्लाइट को रोका

Sun May 8 , 2022
एयरपोर्ट के मेडिकल इमरजेंसी रूम में ले जाकर डॉक्टर्स द्वारा उपचार दिए जाने के बाद ठीक हुआ यात्री घर लौटा, एक घंटा देरी से रवाना हुई मुंबई फ्लाइट  इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल रात मुंबई (Mumbai) जा रही इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved