चेन्नई। तमिलनाडु में हिंदी का विवाद काफी पुराना है। सीएम स्टालिन के बयानों से तमिलनाडु की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बयानों पर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विश्व में तमिल भाषा का गौरव बढ़ा रहे हैं। वहीं डीएमके अब भी हिंदी के मुद्दे पर ही राजनीति कर रहे हैं।
तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि सीएम एमके स्टालिन को न तो अंग्रेजी आती है न ही हिंदी आती है। इसलिए वह समझ नहीं पाए कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा। अन्नामलाई ने आगे कहा कि डीएमके अब भी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। सीएम स्टालिन और उदयनिधि के पास अब बात करने के लिए कोई मुद्दा बचा ही नहीं है।
पीएम मोदी विदेशों में अपने दौरों के दौरान तमिल भाषा के गौरव का बखान करते हैं। पीएम मोदी फ्रांस में तिरुवल्लुवर की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं। डीएमके जिस प्रकार से राजनीति कर रही है, इससे तय है कि वह चुनाव हार जाएंगे।
तमिलनाडु सीएम ने की शाह के बयानों की निंदा
तमिलनाडु के सीएम ने अमित शाह के बयानों की निंदा करते हुए शनिवार को कहा था कि हम हिंदी के गुलाम नहीं बन सकते। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं हिंदी की स्वीकार्यता के लिए अमित शाह के बयानों की कड़ी निंदा करता हूं। अमित शाह के बयान गैर हिंदी भाषियों को अपने अधीन करने का प्रयास है। तमिलनाडु हिंदी आधिपत्य और इसे थोपे जाने के फैसलों और बयानों को अस्वीकार करता है। हमारी भाषा और विरासत हमें परिभाषित करती है। हम हिंदी के गुलाम नहीं होंगे। वहीं उन्होंने अन्य गैर-हिंदी राज्यों से भी विरोध करने की बात कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved