चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व द्रमुक के दिग्गजे नेता एमके स्टालिन को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। रविवार को पार्टी की आम परिषद की बैठक में पार्टी नेताओं ने निर्विरोध स्टालिन के नाम पर मुहर लगाई।
इसके अलावा द्रमुक की आम परिषद की बैठक में पार्टी नेता दुरई मुरुगन को पार्टी महासचिव व टीआर बालू को कोषाध्यक्ष चुना गया है। बता दें, 2018 में करुणानिधि के निधन के बाद स्टालिन को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था। इससे पहले वह पार्टी में कोषाध्यक्ष, युवा विंग के सचिव समेत कई पदों पर रह चुके थे।
स्टालिन का हुआ जोरदार स्वागत
इससे पहले दिग्गज नेता एमके स्टालिन का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें एमके स्टालिन, दुरई मुरुगन व टीआर बालू को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved