img-fluid

सीएम सिद्दारमैया का समर्थन किया कांग्रेस विधायक पी.एम. नरेंद्र स्वामी ने

July 02, 2024


मांड्या (कर्नाटक) । कांग्रेस विधायक पी.एम. नरेंद्र स्वामी ने (By Congress MLA P.M. Narendra Swami) सीएम सिद्दारमैया (CM Siddaramaiah) का समर्थन किया (Supported) । कर्नाटक में मांड्या जिले के मालवल्ली से कांग्रेस विधायक नरेंद्र स्वामी ने मंगलवार को कहा कि सीएम सिद्दारमैया को पार्टी ने सीधे तौर पर नियुक्त नहीं किया है, बल्कि विधायकों से राय लेने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है।”


विधायक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कड़ी चेतावनी देते हुए पार्टी पदाधिकारियों से नेतृत्व के मुद्दों पर बयान देने से बचने को कहा है। विधायक ने मालवल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी अभी भी अपने विधायकों की बहुमत की राय से बंधी हुई है। 2023 में सिद्दारमैया को वोटिंग के जरिए सीएम चुना गया था। यह हमारी पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है। अभी भी पार्टी आंतरिक लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी की संभावनाओं को देखते हुए दूसरों को भी अवसर दिए जाएंगे।”

कांग्रेस विधायक शिवगंगा बसवराज ने बयान दिया कि शिवकुमार को सीएम बनाया जाना चाहिए। उनके इस बयान का जिक्र करते हुए विधायक नरेंद्रस्वामी ने कहा, “मुख्यमंत्री बदलने का मामला किसी को खुश करने या तारीफ करने के लिए नहीं उठाया जाना चाहिए। पहली बार विधायक बने व्यक्ति बहुत ज्यादा शोर मचा रहे हैं। इस मामले पर सार्वजनिक नहीं, पार्टी के भीतर चर्चा होनी चाहिए।”

नरेंद्र स्वामी ने दावा किया कि उन्होंने लंबे समय तक मांड्या जिले में पार्टी को खड़ा किया है। मैं सड़कों पर जाकर अन्याय की शिकायत नहीं कर सकता। मैं उन लोगों की तरह अवसर पाने का हकदार हूं जो वर्तमान में मंत्री हैं। मेरे पास योग्यता और वरिष्ठता है, लेकिन मैंने पार्टी के फैसले को स्वीकार कर लिया है। अन्य लोगों को भी इसका पालन करना चाहिए।”

Share:

इंदौर: अनाथ आश्रम में अब तक 5 बच्चों की मौत, असंवेदनशील मल्हारगंज एसडीएम को कलेक्टर ने हटाया, निर्वाचन में किया अटैच

Tue Jul 2 , 2024
तीन बच्चों की मौत पर लगा रहे थे ठहाके,वही संस्था के कुल 23बच्चे भरती कराए गए इंदौर। इंदौर जैसे संवेदनशील शहर को असंवेदनशील अधिकारियों की वजह से शर्मसार होना पड़ रहा है। एक बेहद दुखद खबर सामने आई जहां एक अनाथ मानसिक व शारीरिक दिव्यांगों के आश्रम में इंफेक्शन से 5 बच्चों की मौत हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved