• img-fluid

    सीएम शिवराज का बयान: एमपी में हाईकमान तय करेगा सीएम फेस, जानिए आंतरिक कलह पर क्या कहा

  • September 05, 2023

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के भीतर कोई आंतरिक कलह नहीं है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों (upcoming assembly elections) के लिए एकजुट होकर काम कर रही है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय करेगी।


    दूध में चीनी जैसे घुलती है वैसे सिंधिया बीजेपी में घुल गए
    ज्योतिरादित्य सिंधिया के 2020 में भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ आए लोग दूध में चीनी की तरह पार्टी में मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्वितीय नेता हैं और भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

    ‘नींद में भी शिवराज-शिवराज चिल्लाते हैं कमलनाथ-दिग्गी’
    मध्य प्रदेश भाजपा इकाई के तीन गुटों- नाराज, महाराज (ग्वालियर के शाही परिवार के वंशज सिंधिया) और शिवराज की अटकलों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ दिक्कत यह है कि जब हमारी पार्टी मिलकर काम करती है तो उनकी रातों की नींद उड़ जाती है। उन्होंने कहा, उनके सपने में भी हम दिखाई देते हैं। जैसे बैल को लाल कपड़े दिखाओ तो वह भड़क जाता है, वैसे ही सपने में भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नींद में भी शिवराज, शिवराज, शिवराज चिल्लाते हैं।

    बातचीत के दौरान शिवराज ने बताया कि कैसे उन्हें 2005 में मुख्यमंत्री बनाया गया था, जब वह संसद सदस्य थे और दिल्ली में रहते थे। उन्होंने कहा, ”मैं मुख्यमंत्री इसलिए बना, क्योंकि पार्टी चाहती थी और मुझे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त था। 2005 में, जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना, तो मुझे नहीं पता था कि मुझे चुना गया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही थी और मैं सांसद के तौर पर दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित आवास में था।”

    उन्होंने याद करते हुए कहा, ”अचानक मेरी पत्नी ने मुझे जगाया और बताया कि टीवी चैनल ब्रेकिंग न्यूज चला रहे हैं कि मुझे मुख्यमंत्री चुना गया है। मैंने उससे कहा कि दिन में सपने देखना छोड़ दो। इसके तुरंत बाद, दरवाजे की घंटी बजी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुझे बधाई देने के लिए खड़े थे। वह मेरे पड़ोसी थे।” चौहान ने कहा कि इसके तुरंत बाद भाजपा के संगठन सचिव का फोन आया और ‘उन्होंने मुझे तत्काल कार्यालय आने को कहा, जहां मुझे बताया गया कि मुझे मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है’।

    गुटबाजी कांग्रेस में है, बीजेपी में नहीं

    भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के तीन गुटों- ‘नाराज’, ‘महाराज’ (ग्वालियर के शाही परिवार के वंशज सिंधिया) और ‘शिवराज’ की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ”कांग्रेस के साथ दिक्कत यह है कि जब हमारी पार्टी मिलकर काम करती है, तो उनकी रातों की नींद भी उड़ जाती है।”

    Share:

    चीन-पाक सीमा पर गरजे राफेल और मिराज, 10 दिनों तक चलेगा अभ्यास त्रिशूल

    Tue Sep 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा में लोगों की नींद सोमवार तड़के अचानक टूट गई। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर देखा तो मिराज-2000 (Mirage-2000), अपाचे (Apache) और राफेल (Rafale) आसमान में कुलाचे भरते हुए गर्जना (roaring sky) कर रहे थे। उपमंडल जम्मू कश्मीर सीमा (Jammu and Kashmir border) से लगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved