भोपाल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिस्टम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया. इस हत्या को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में थ्री लेयर सिक्योरिटी (three layer security) तैनात है, वहीं मीडियाकर्मियों की भी आईडी चेक की जा रही है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एमपी में सीएम हाउस सहित सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दी गई. बता दें कि बीती रात अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर गोली चलाने वाले आरोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे. इस हत्याकांड को ध्यान में रखते हुए एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने वाले मीडियाकर्मियों की बारिकी से चैकिंग की जा रही है. बिना आईडी कार्ड वाले मीडियाकर्मयों को मुख्यमंत्री के आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. सीएम की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी दस्ता बगैर आईडी कार्ड वाले मीडयाकर्मियों को दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं.
यूपी में हुए हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अरशद अहमद हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि यह तो मर्डर हो गया है. एक दिन पहले किसी का, अगले दिन किसी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और अपना देश कहा जा रहा है. यह पूरे समाज को सोचने वाली बात है. इधर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने भी एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है कि जब राक्षसों का संहार होता है, तब पृथ्वी का भार कम होता है. हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था, इसके बावजूद उनके इस ट्वीट के बाद राजनीति गरमाने लगी, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved