ग्वालियर। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के दो मंत्रियों की बात को एक महिला ने नकार दिया। दरअसल शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) और प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) अधिकारियों के साथ ग्वालियर के हजीरा सब्जी मंडी पहुंचे थे। वहां पर दोनों मंत्री एक महिला के पास पहुंचे जो ठेले पर सब्जी बेंच रही थी। दोनों मंत्री महिला को लोन दिलवाने के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन महिला ने धंधा न चलने की बात कहकर लोन लेने से मना कर दिया। मंत्रियों ने काफी प्रयास किया लेकिन महिला ने आखिरी तक यही कहा कि लोन नहीं चाहिए क्योंकि उसका धंधा नहीं चल रहा है।
बता दे की 11 फरवरी को ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी (Gwalior’s Hazira Vegetable Market) में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जायजा लेने पहुंचे थे। सिलावट के साथ स्थानीय विधायक ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। सिलावट ने महिला से कई बार आग्रह किया कि वह 10 हजार रुपए का लोन लेकर अपने ठेले पर और सामान रखे। लेकिन महिला ने मंत्री की हर बात को नकार दिया।
यह घटना ग्वालियर के हजीरा सब्जी मंडी की है। बता दें कि तुलसी सिलावट ही ग्वालियर के प्रभारी मंत्री भी हैं। वायरल वीडियो (Viral Video) के अनुसार मंत्रियों के साथ अधिकारियों ने महिला से पूछा कि आपने फॉर्म नहीं भरा? इस पर महिला जवाब देती है कि नहीं। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि इनका फॉर्म भरवाओ। फिर मंत्री सिलावट आगे महिला से पूछते हैं कि आपकी बेटा और बेटी है। इस पर महिला कहती है कि बेटा भी है लेकिन नौकरी नहीं है। फिर मंत्री बोलते हैं कि बेटे के नाम से फॉर्म भरवाओ और 10 हजार लोन दिलवाओ।
महिला दुकानदार का कहना था कि हजीरा मंडी में कुल 200 दुकानदार थे, इंटक मैंदान में शिफ्ट नई मंडी में 400 से ज्यादा कारोबारी आ गए हैं। ऐसे में उनका कारोबार नहीं चल रहा है। इस पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला को लोन लेने के लिए कहा, लेकिन महिला ने धंधा न चलने का हवाला देकर लोन लेने से मना कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved