भोपाल: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के आदिवासी दिवस मनाने पर कटाक्ष किया. परमार ने कहा कि मूल आदिवासी दिवस मनाना विदेशी संस्कृति है. इंग्लैंड ने अमेरिका के आदिवासियों को खत्म किया था. प्रायश्चित के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस की शुरुआत की थी. इसलिए आज आदिवासी दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है. कांग्रेस ने भारत के असली आदिवासी योध्याओं का अपमान किया.
बता दें, अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि आदिवासियों को विदेशी बताना आदिवासियों का अपमान है. केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है. आदिवासी हमारे मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं. उन्हें विदेशी या अलग-अलग नाम से पुकारना आदिवासियों का अपमान है. आज विश्व आदिवासी दिवस है, लेकिन ये दुख की बात है कि देश में सबसे ज्यादा अत्याचार प्रदेश के आदिवासियों पर हो रहे हैं. ये हालात है, यह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved