• img-fluid

    CM शिवराज का बड़ा ऐलान- ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि होगी दोगुनी

  • September 16, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश खेल अवॉर्ड समारोह (sports awards ceremony) और खेलो इंडिया सेंटर (Khelo India Center) के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. चुनावी साल में सीएम शिवराज ने खिलाड़ियों को लेकर कई घोषणाएं कीं. सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों से कहा कि ”मैं आपकी इस गौरव यात्रा (Gaurav Yatra) को साधनों के अभाव में कभी रुकने नहीं दूंगा.”

    सीएम शिवराज ने कहा, ”मध्य प्रदेश के खिलाड़ी खेलों में नित नए इतिहास रच रहे हैं. खेलों में विजय की यह गौरव यात्रा थमने न पाए, आप सब इस संकल्प के साथ आगे बढ़ें. मैं भी आपकी इस गौरव यात्रा को साधनों के आभाव में कभी रुकने नहीं दूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं.” सीएम शिवराज ने इस दौरान मध्य प्रदेश यूथ गेम्स 2023 के लोगो और शुभंकरण का भी अनावरण किया. और उत्कृष्ट खिलाड़ियों और कोच को एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र और लाइफटाइम अचीवमेंट जैसे पुरस्कार से सम्मानित किया.


    सीएम शिवराज ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी और चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी. खेल अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकारों, प्रशिक्षकों आदि अमले की सेवा शर्तों को और उपयोगी बनाया जाएगा और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी.

    सीएम शिवराज ने कहा कि खेल संघों को नियमित गतिविधियों के संचालन के लिए राज्य स्तरीय खेल संघ को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. खेल विभाग के अमले की पुर्नसंरचना की जाएगी और महानिदेशक, खेल का पद भी सर्जित किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाथू बरखेड़ा में क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल और साइक्लिंग बैलोड्रम का निर्माण किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि खेल अकादमियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों की सीटों में वृद्धि की जाएगी. एकलव्य पुरस्कार 15 से बढ़ाकर 20, विक्रम पुरस्कार 12 से बढ़ाकर 20 तथा विश्वामित्र पुरस्कार 3 से बढ़ाकर 5 किए जाएंगे. प्रत्येक विभाग में खिलाड़ी कोटे से भर्ती हेतु पद आरक्षित किए जाएंगे.

    Share:

    16 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sat Sep 16 , 2023
    1. कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, संक्रमित फल, चमगादड़ और सूअरों से फैल रहा है वायरस निपह वायरस (nipah virus) के चलते कोझिकोड (Kozhikode) जिले में 24 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला (Decision )किया गया है. निपह वायरस के चलते कोझिकोड जिले में 24 सितंबर तक सभी शैक्षणिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved