• img-fluid

    CM शिवराज का बड़ा ऐलान- 2024 से 1 जून भोपाल गौरव दिवस को सरकारी छुट्‌टी

  • June 01, 2023

    भोपाल। राजधानी में आज गौरव दिवस (1 जून) को मनाया जा रहा है। गौरव दिवस समारोह चार जून तक आयोजित किया जाएगा। चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े अलग-अलग आयोजन (Different events related to art, culture, food stall and sports) होंगे। प्रदेश में नगर और गांवों का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। वहीं आज गौरव दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले साल ( 2024) से 1 जून को सरकारी छुट्‌टी रहेगी। उन्होंने बताया कि सबको पता रहना चाहिए कि 1 जून को भोपाल आजाद हुआ था।


    अगले साल से 1 जून को सरकारी छुट्‌टी

    सीएम ने कहा कि 1 जून को गौरव दिवस मनेगा क्योंकि इस दिन भोपाल भारत में मिला था। इसलिए इस दिन 2024 से हर साल छुट्‌टी रहेगी। ऐसा करने से आने वाली पीड़ियों को राजा भोज, रानी कमलापति जैसी शहीद-क्रांतिकारियों का इतिहास पता चल सकेगा, जिन्होंने भोपाल को आजाद कराने में अपना सबकुछ त्याग दिया था। बता दें, कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

     

    Share:

    IPL 2023 फाइनल मैच के दौरान चोटिल घुटने पर पट्टी बांधकर उतरे धोनी, देखे वीडियो

    Thu Jun 1 , 2023
    सूरत (soorat)। जिस उम्र में लोग खेल से संन्यास लेने की सोचते हैं, उस उम्र में एक खिलाड़ी लंगड़ाते हुए स्टेडियम से पिच तक जाता है। इसके बाद विकेट के पीछे से मैच का रुख बदलकर टीम को चैम्पियन बना देता है। ऐसे खिलाड़ी हैं एमएस धोनी। जिन्‍होंने फाइनल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved