• img-fluid

    CM शिवराज का ऐलान- सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा रिजर्वेशन

  • September 18, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मेडिकल कालेज की पांच फीसदी सीट (five percent seats) सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी. जनजातीय नायक राजा शंकर शाह (Tribal hero Raja Shankar Shah) और कुंवर रघुनाथ शाह (Kunwar Raghunath Shah) के बलिदान दिवस के अवसर पर जबलपुर (Jabalpur) के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अगले सत्र से मध्य प्रदेश में मेडिकल कालेज की पांच फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी. साथ ही सीएम शिवराज ने जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक के निर्माण का भी एलान किया.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा “गरीब और जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए दो साल पहले हमने जो 14 घोषणाएं की थीं, वो सभी हमने पूरी कर दी हैं. उन्होंने कहा देश मे पहली बार मेडिकल सीट में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की जा रही है. क्योंकि, जब से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के माध्यम से होने लगी थी, तब से मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल के छात्रों की डॉक्टर बनने की संख्या घटने लगी थी.”


    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. इसी तरह गौंड राजवंश की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि,आज हम ये फैसला कर रहे हैं कि जबलपुर के मदन महल की जमीन पर लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से रानी दुर्गावती का भव्‍य स्‍मारक बनाया जाएगा. दरअसल, गौंड रानी दुर्गावती ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगल सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए जबलपुर के पास नरई नाला में शहादत प्राप्त की थी.

    बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 14 सितंबर को सागर में घोषणा की थी कि इस साल पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है. डबल इंजन की सरकार इस पुण्य अवसर को भी बहुत धूमधाम से मनाने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर घोषणा की कि पांच अक्टूबर को मैं फिर आऊंगा, तब धूमधाम से रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव मनाएंगे.

    Share:

    Ganesh Chaturthi: क्या आप जानते हैं कि 10 दिनों तक ही क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? यहां जानिए कारण

    Mon Sep 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)को बप्पा के जन्मदिवस (Birthday)के रूप में मनाया जाता है। गणेश उत्सव (Celebration)का पर्व गणेश चतुर्थी के साथ आरंभ होता है जिसका अंत गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan)के साथ अनंत चतुर्दशी को होता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर 2023 से हो रही है वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved