भोपाल। निवाड़ी के गढ़कुंडार में गढ़कुंडार महोत्सव में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतें मिलने पर निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर व ओरक्षा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। दोनों के ही खिलाफ उन्हें शिकायतें मिली थी। दोनों अफसरों को हटाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
उल्लेखनीय है कि निवाड़ी के गढ़कुंडार में महोत्सव आज से शुरू हुआ है। इस महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गढ़कुंडार पहुंचे। गढ़कुंडार यूपी के बार्डर के काफी करीब है। सीएम शिवराज सिंह गढ़कुंडार हैलीकाप्टर से पहुंचे। लेकिन उन्हें हेलीपैड व महोत्सव स्थल पर कई अव्यवस्थाएं मिलीं। साथ ही लोगों ने कलेक्टर तरुण भटनागर व ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को हटाने के आदेश दे दिए। बताया जाता कि निवाड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची की शिकायत पर सीएम ने कलेक्टर तरुण भटनागर व ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को हटाया। जमीनों के फर्जी पट्टे व आदिवासी जमीनों को हड़पने की शिकायत दोनों अफसरों की हुई थी पूर्व में भी ईओडब्ल्यू ग्वालियर कर चुकी है आईएएस तरुण भटनागर की जांच कर चुकी है और उन पर मामला भी चल रहा है।
डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ
सीएम शिवराज ने जिन डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा की मंच से तारीफ की, वे वर्किंग स्टाइल की वजह से लगातार चर्चाओं में हैं। 9 नवंबर को डिंडौरी में उन्होंने बतौर कलेक्टर कामकाज संभाला था। इसके बाद से ही वे लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं। कभी वे एक हितग्राही महिला के हाथ में मोबाइल नंबर लिखकर कहते हैं कि यदि योजनाओं का लाभ नहीं मिले तो मुझे कॉल कर बताना। मैं भी गांव में आकर जानकारी लूंगा। तो कभी गल्र्स हॉस्टल में छात्राओं से कहते देखे गए कि रविवार को सब कबड्डी मैच खेलेंगे, मैं भी आऊंगा। हाल ही में उन्होंने केबीसी की तर्ज पर एक कंटेस्ट का आयोजन किया था।
सम्मान में मिला मुकुट, समाज को किया भेंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी के गढ़कुंडार में महाराजा खेतसिंह नाम से सामुदायिक भवन की सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खंगार समाज के लोगों ने मुकुट पहना कर स्वागत किया जिसको लेकर मुख्यमत्री ने कहा कि यह मुकुट समाज को भेंट करता हूं जब मुख्यमंत्री कन्या दान से गरीब बेटियों की शादी हो तब इस मुकुट से बिछोड़ी बनाकर उनकी उंगलियों में पहना दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved