• img-fluid

    इंदौर में सीएम शिवराज मांगेंगे ‘जनआशीर्वाद’, हर विधानसभा से गुजरेगी यात्रा

  • September 20, 2023

    इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में आज से बीजेपी (BJP) की जन-आशीर्वाद यात्रा निकलने वाली है। जो इंदौर की 6 विधानसभा कवर करेगी। सुबह 9.45 बजे राऊ (Rau) से शुरू होकर यह यात्रा विधानसभा चार में प्रवेश करेगी। इसके बाद विधानसभा एक, तीन, पांच और दो से गुजरेगी। जन आशीर्वाद यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो घंटे रहेगी। यात्रा में दोपहर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) भी शामिल होंगे। वे करीब तीन घंटे यहां रहेंगे। इस दौरान वे कुछ स्थानों पर सभा को संबोधित भी कर सकते हैं। इंदौर से मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।


    यात्रा का विधानसभा वार रूट प्रोग्राम

    विधानसभा क्षेत्र राऊ

    यात्रा मार्ग : प्रतीक्षा ढाबा से भोलाराम उस्ताद मार्ग होते हुए दीनदयाल उपवन, राजीव गांधी सर्कल, निर्भय सिंह पटेल प्रतिमा, चाणक्यपुरी चौराहा, दशहरा मैदान पानी की टंकी तक निकलेगी।

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1

    यात्रा मार्ग : अंतिम चौराहा, गणेशगंज, टोरी कॉर्नर, खजूरी बाजार, राजबाड़ा।

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2

    यात्रा मार्ग : नेहरू नगर रोड नंबर 5, जीणमाता मंदिर, पाटनीपुरा, साईं मंदिर, नंदानगर चौराहा, तीन पुलिया चौराहा, राजमाता जीजाऊ चौक, परदेशीपुरा, शिवधाम, सुभाष नगर, कुलकर्णी ब्रिज होते हुए कुलकर्णी नगर चौराहा पर समापन।

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3

    यात्रा मार्ग : राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा चौराहा, गौतमपुरा, कलालकुई, रावजी बाजार, लाल मंदिर, गाड़ी अड्डा।

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4

    यात्रा मार्ग : महू नाका चौराहा, छत्रीबाग, बियाबानी, मालगंज, राजमोहल्ला, अंतिम चौराहा।

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5

    यात्रा मार्ग : मालवा मिल चौराहा, गोमा की फेल मेन रोड, पंचम की फैल मेन रोड, नेहरू नगर मेन रोड गली नंबर 5 तक।

    यात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी, उससे जुड़े मार्गों पर होगा ट्रैफिक डायवर्शन

    यात्रा के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सभी मुख्य मार्गों के के लिए डायवर्शन मार्ग चिह्नित किए हैं। संबंधित मार्ग के आगे-पीछे और आसपास की गलियों में ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए डायवर्शन किया जाएगा।

    Share:

    Earthquake: न्यूजीलैंड में महसूस किए गए 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

    Wed Sep 20 , 2023
    वेलिंग्टन (Wellington)। न्यूजीलैंड (New Zealand) में बुधवार तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 5.6 (intensity of 5.6 ) मापी गई है। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन (National Emergency Management) एजेंसी ने बताया कि राहत की बात है कि भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved