छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 24 अगस्त को छिंदवाड़ा के जाम सांवली मंदिर (Jam Sanwali Temple of Chhindwara) में श्री हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद भी छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम छिंदवाड़ा शहर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो (road show) कर जनदर्शन कार्यक्रम करेंगे। बता दें कि इस दौरान जनता से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री का विभिन्न मंदिरों में जाने का भी प्रोग्राम है। 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विशेष हेलीकाप्टर से सुबह 10:00 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे यहां भी 11:00 बजे जाम सांवली हनुमान मंदिर प्रांगण में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे यहां जाम सारी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भी 314 करोड़ की लागत से बन रहा है हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 11:35 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे जहां 11:50 पर वह इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा छिंदवाड़ा शहर में रोड शो करेंगे वहीं 3:15 पर SAF ग्राउंड के हेलीपैड से बैतूल जिले के लिए रवाना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved