भोपाल। यदि आप मध्य प्रदेश के किसान हैं और इस बार बाढ़ में आपकी फसल खराब हो गई है तो शिवराज सरकार आपको दोहरा लाभ देने की योजना पर काम करने का दावा कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर ऐलान भी किया है। एक आमसभा के दौरान बीते मंगलवार को सीएम शिवराज ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया। सीएम ने उन किसानों को दोहरा लाभ देने का वादा किया, जिनकी फसल हाल ही में आई बाढ़ में खराब हो गई है। किसानों को लाभ देने के लिए सर्वे भी शुरू करने की बात कही जा रही है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्विटर पर अपनी आमसभा का एक वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए लिखा, प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे जारी है। फसल बीमा योजना की समय सीमा भी मैंने केंद्र सरकार से आग्रह कर बढ़वा दी थी। किसानों को राहत की राशि तो मिलेगी ही, फसल बीमा योजना का लाभ भी उन्हें दिलवा दूंगा। एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा, एक-एक जगह नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। मैं उन मुख्यमंत्रियों जैसा नहीं हूं जो खजाना खाली होने का रोना रोते हैं। यह बीजेपी की सरकार है, मतलब जनता की सरकार है।
मकानों का मुआवजा देने का भी वादा
सीएम शिवराज ने बाढ़ में गिरे कच्चे व पक्के मकानों के मालिकों को भी मुआवजा देने की बात कही है। इसके साथ ही राशन वितरण को लेकर भी सीएम ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- राशन बांटने की सूची में जिनके भी नाम छूट गए हैं, उनका नाम भी जुड़वाया जा रहा है। 17 सितंबर से सभी गरीबों को राशन वितरण शुरू हो जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सत्ता में बरकरार रहने के लिए बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत की जरूरत है। ऐसे में उपचुनाव से पहले जनता को साधने की हर संभव कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved