भोपाल। मप्र में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी संबल योजना के अतर्गत आज (गुरुवार को) दोपहर तीन बजे राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में ‘‘आपका संबल-आपकी सरकार’’कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबल योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से हितलाभ वितरित करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।
श्रम विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम राज्य के 30 जिलों की 188 जनपद पंचायत, 9 नगर निगम, 48 नगरपालिका और 149 नगर परिषद् में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। इस दौरान वे वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हितग्राहियों से सीधा संवाद भी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved