इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुरसिंह चौहान, माखनसिंह, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी प्रदीप गुरू, महेश गुरू, पं.रमण गुरू, भूषण गुरू, यश गुरू, पवन गुरू, प्रशासनिक अधिकारियों में संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडीएम बिदिशा मुखर्जी, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति सुजानसिंह रावत एवं अन्य नागरिक मौजूद थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित समय पर उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर पहुंचे, जहां सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उज्जैन पहुंचे। हेलीपेड पर संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगवानी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved