• img-fluid

    CM शिवराज ने ट्रांसफर की लाडली बहना की पहली किस्त, बताया क्यों शुरू की ये योजना

  • June 10, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत शनिवार को सीएम शिवराज ने सवा करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से करीब 1 हजार 250 करोड़ रुपये की राशि जमा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि मैंने लाड़ली बहना योजना इसलिए चलाई क्योंकि मेरी गरीब बहनें जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, वो लाभान्वित हों. मेरी बहनों के पास छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे हो.

    सीएम शिवराज ने कहा “सावन के महीने में हर भाई अपनी बहन को रक्षाबंधन में कुछ न कुछ देता है, तो मैं क्यों नहीं दूं. लाड़ली बहना योजना भले सिर्फ एक हजार से शुरू हुई है, लेकिन आगे इसकी रकम बढ़ेगी. मैं पैसों का इंतजाम करूंगा और रकम बढ़ाऊंगा. पहले एक हजार से 1200 और उसके बाद जल्द ही इसकी रकम 1500 होगी. जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होगा, इस योजना की रकम भी बढ़ाई जाएगी. मैं भविष्य में लाडली बहना योजना की रकम 3,000 कर दूंगा. आप लोगों को पता है, मैं जो कहता हूं. वो करके दिखाता हूं”


    वहीं ट्रांनजेक्शन फेल होने पर उन्होंने कहा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, जांच-पड़ताल के बाद पैसा मिलेगा. साथ ही सीएम शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन को भी बढ़ाकर जल्द ही 600 से एक हजार कर दिया जाएगा. साथ ही सीएम शिवराज ने कांग्रेस की सरकार पर निशाना भी साधा.

    सीएम ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आई तो मेरी कई योजना बंद कर दी. बेटियों की शादी कि पैसे नहीं दिए. लैपटॉप नहीं दिए. उन्होंने कहा “कुछ लोग झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. मुझपे झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन इनके चक्कर में नहीं फंसना है. आप बीजेपी के साथ रहें , अपने भाई के साथ रहें और पीएम मोदी के साथ रहे”

    Share:

    लाडली बहना की DP लगाते ही शिवराज के कई मंत्रियों का ब्लू टिक हटा

    Sat Jun 10 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत के सिंगल क्लिक के द्वारा आज खाते में पैसे डाले गए. मुख्यमंत्री के लाडली बहना योजना को लेकर जबलपुर के कार्यक्रम (Programs of Jabalpur) का सीधा प्रसारण किया गया. इस योजना के प्रचार-प्रसार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved