भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (assembly elections in uttarakhand) प्रचार में स्टार प्रचारक की भूमिका में चुनावी सभाएं ले रहे हैं। उन्होंने वहां मीडिया (Media) से चर्चा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला करते हुए कहा की कांग्रेस का कबाड़ा करने के लिए वे ही काफी हैं। वे तब तक दम नहीं लेंगे जब कांग्रेस खत्म नहीं हो जाएगी। गांधीजी (Gandhiji) के बयान को वे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस का काम खत्म हो गया है और उसे भंग कर दिया जाए। तब जवाहरलाल नेहरूजी (Jawaharlal Nehru) ने उनकी बात नहीं मानी लेकिन अब लगता है कि राहुल गांधी उनकी बात को पूरा करने तक दम नहीं लेंगे। वे कांग्रेस का कबाड़ा करने के लिए काफी हैं।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम चौहान ने कहा कि कांग्रेस चार धाम (Congress Char Dham) चार काम की बात कर रही है लेकिन उसके चार धाम जो हैं, वे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा (Priyanka Gandhi and Robert Vadra)। जबकि भाजपा के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री हैं। कांग्रेस के चार काम के बारे में उन्होंने कहा कि पहला परिवारवाद, भ्रष्टाचार, अन्याय और चौथा काम अनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल बातें करती है और उत्तराखंड में रोजगार (employment in uttarakhand), हर परिवार को 40 हजार रुपए देने के वादे कर रही है जबकि छत्तीसगढ़ जहां सरकार है वहां उनकी सरकार है। वहां बेरोजगारी की हालत चिंताजनक है और 40 हजार रुपए परिवारों को देने की बात का अतापता नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved