भोपाल। अनलॉक के दौरान समूचे देश भर के साथ ही साथ इन दिनों मध्यप्रदेश में भी जानलेवा कोरोना वायरस ने तेज गति के साथ अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसको लेकर प्रदेशवासियों में एक बार फिर से भय का माहौल बनने लगा है। बीते 24 घंटे के अंदर कल लगभग 798 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के एक साथ आ जाने से मध्यप्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसको लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सामने आ गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि फिलहाल मध्यप्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन फिर लागू करने जैसा कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया पर लगाई जा रही लॉक डाउन लागू करने की अटकलों को पूरी तरह से निराधार बताया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर आने वाले समय में प्रदेश की खाली हुई 25 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव पर भी कोरोना का ग्रहण लगता नजर आने लगा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो विधानसभा उपचुनाव और आगे खिसक सकते हैं। सनद रहे विधानसभा उपचुनाव की सर्वाधिक 16 सीटें ग्वालियर और चंबल संभाग में है, लेकिन वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड सहित ग्वालियर चंबल के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण काफी तेज गति के साथ फैल रहा है, जिससे चिंताएं और बढ़ गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved