• img-fluid

    CM शिवराज ने सीधी पेशाबकांड के पीड़ि‍त को बताया सुदामा, बोले- दशमत तुम अब मेरे दोस्‍त हो

  • July 06, 2023

    सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी में एक बीजेपी नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चला दिया. इसे बीच गुरुवार को पीड़ित परिवार भोपाल पहुंचा और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दुख जताया. सीएम ने पीड़ित दशमत रावत के पेर धोकर उनका सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से कहा कि घटना को लेकर उनका मन दुखी है. मुलाकात के बाद सीएम शिवराज के साथ दशमत सीएम हाउस से रवाना हुए. दोनों एक ही गाड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम के लिए निकले. मुख्यमंत्री ने दशमत रावत के साथ पौधा भी लगाया.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशमत से अनेक विषयों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने पूछा क्या करते हो, घर चलाने के क्या साधन है, कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सीएम ने पूछा बेटी लाड़ली लक्ष्मी है, पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है, आवास योजना का लाभ मिला है. उन्होंने कहा बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही हैं.


    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे लिए नारायण है जनता भगवान हैं. अन्याय हुआ, मेरा मन दर्द और पीड़ा से भर गया है. यह बहुत अमानवीय घटना हुई है. गरीब का अपमान हम सबका अपमान है. मन की व्यथा कम करने के लिए दशमत को यहां बुलाया. पैर धोकर अपने सर से लगाया. जिसने अन्याय किया उसको कड़ी सजा मिलेगी. जिसके साथ अन्याय हुआ, उसको गले लगाकर उसकी पीड़ा कम करेंगे. सम्मान और सुरक्षा गरीब का भी है. जो भी परिवार की जरूरत होंगी, वो भी पूरी करेंगे.

    सीधी कांड के आरोपी आरोपी प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चला दिया. अपना आशियाने के गिरता देख बीजेपी नेता मां बेहोश हो गईं. इतनी ही नहीं उनकी चाची और पूरे परिवार का भी कुछ इसी तरह का हाल रहा. आरोपी नेता की मां ने कहा कि बेटे ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें, लेकिन घर न गिराएं. मैंने घर बड़ी मेहनत से बनाया है. हालांकि, इन सभी बातों का प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ. प्रशासन की टीम ने आरोपी के कुबरी स्थित मकान पर कार्रवाई की. अवैध रूप से बनाए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया.

    Share:

    पुलिस बर्बरता के शिकार रचना शर्मा के चाचा का सदमे के कारण धार में निधन

    Thu Jul 6 , 2023
    परिजन घायल को एंबुलेंस में लेकर पहुंचे धार इंदौर। इंदौर (Indore) के तिलक नगर थाना (tilak Nagar police station) में रचना शर्मा नामक महिला के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई के बाद सदमे में उसके चाचा 70 वर्षीय सनातन द्विवेदी ने दम तोड़ दिया। रचना के छोटे चाचा डॉक्टर श्रीकृष्ण द्विवेदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved