भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में रामनवमी (Ram Navami) के दिन बड़ा हादसा हो गया था। इंदौर जैसी घटना (Indore incident) न हो इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सख्त कदम उठा रहे हैं. सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने खुला बोरवेल मिला तो खेत मालिक पर FIR के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुंआ, बावड़ियों को भरकर बंद किया जाय. इंदौर की घटना को भूल नहीं पा रहा हूं. बता दें कि इंदौर की घटना के बाद CM शिवराज ने सभी जिलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है.
इंदौर की घटना के बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में पुराने कुओं, बावड़ियों, खुले बोरवेलों की सूची बनाइए. जिनके खेतों में खुले बोरवेल मिले तो कार्रवाई करें, प्राथमिकी दर्ज करें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खबर निकल कर सामने आ रही है. कुओं,बावड़ियों को बिना भरे ऊपर से कवर किया जा रहा है.यह नहीं चलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved