उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में बुधवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की विशेष उपस्थिति में 5जी सेवा की शुरुआत की गई। सीएम चारधाम मंदिर (Chardham Temple) में आयोजित संत सम्मेलन में भी शामिल हुए। महाकाल लोक और महाकाल मंदिर (Mahakal Lok and Mahakal Temple) में सभी श्रद्धालु 5G नेटवर्क का फ्री लाभ ले सकेंगे।
बताया जा रहा है कि महाकाल लोक से मध्यप्रदेश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत बुधवार शाम कर दी गई। इसको लेकर तकरीबन डेढ़ महीने से तैयारियां की जा रही थीं। महाकाल लोक में तीन मीटर, छह मीटर और 12 मीटर के पोल लगाए गए हैं। हालांकि महाकाल लोक के बाद शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में भी 5जी नेटवर्क के अन्तर्गत टॉवर लगाए जाना प्रस्तावित है। महाकाल लोक के पास बनाई गई सरफेस पार्किंग को भी 5जी नेटवर्क एरिया में शामिल किया जाएगा। लेकिन प्रदेशवासियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लगभग तीन महीने का इंतजार करना होगा।
5जी सर्विस मोबाइल नेटवर्क की पांचवीं जेनरेशन है। इसे एक उदाहरण से समझिए, जैसे 5जी की इंटरनेट स्पीड 4जी नेटवर्क की तुलना मे 100 गुना अधिक है। दोनों का प्रिंसिपल यानी मोबाइल नेटवर्क सेम है, लेकिन स्पीड ज्यादा। इससे फोन और टॉवर के बीच सिग्नल की स्पीड ज्यादा रहेगी। स्पीड नहीं मिलने और लोड बढ़ने पर नेटवर्क बंद होने जैसी शिकायतें भी कम हो जाएंगी, क्योंकि 5जी से इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलेगी। इससे श्रद्धालु 1 जीबी तक डाटा एक्सेस कर पाएंगे। श्रद्धालु 2 या 3 घंटे मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में रहें, तो भी 1GB डेटा से ज्यादा उपयोग नहीं कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि इसे लोगों को 5G नेटवर्क का अनुभव मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved