भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव (Lok Sabha and assembly by-elections in Madhya Pradesh at this time) की सरगर्मियां (Lok Sabha and assembly by-elections in Madhya Pradesh at this time) चल रही है और नेताओं का इन जगह आए दिन चुनावी रैलियां भी हो रही हैं। यही वजह है कि चुनावी सीजन नेताओं की अलग अलग प्रकार प्रकारी तस्वीरें भी देखने को मिल रही है। अब एक तस्वीर और इस समय वायरल हो रही जिसमें प्रदेश के मुखिया चारपाई पर बैठकर चाय की चुस्कियां ले रहे हैं तो जमीन पर बैठकर भोजन भी कर रहे हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फिर नए अंदाज दिखाई दिए। इस बार किसी कार्यक्रम में नहीं बल्कि वे बैंड मास्टर तुकाराम गवई के घर रहे और रात गुजारी। खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री शनिवार को बुरहानपुर के लिए बहादरपुर गांव गए थे। इसी बीच वे तुकाराम के घर गए और खाना खाया। तुकाराम का घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना है। मुख्यमंत्री शिवराज ने केले के पत्त्ते पर दाल चावल, भिंडी, बैंगन का भर्ता और मावे की जलेबी का लुत्फ उठाया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 6 बजे जागते ही खुद शेविंग भी की। इसके बाद 8 बजे बहादरपुर स्थित मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मंत्रालय में बैठकर किसी का दर्द नहीं जान सकते. महलों में तो कोई भी सो सकता है जब किसी का हाल पता चलता है, तब जाकर नई योजना बनती है। हमारा उद्देश्य सरकारी योजनाओं के जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। हम देखना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। मेरा परिवार साढ़े आठ करोड़ का परिवार है। मुख्यमंत्री जब दर्शन के बाद मंदिर से बाहर निकले तो कई लोगों ने उनसे मुलाकात की। लोगों ने उन्हें बेरोजगारी की बात बताई। ये सुनकर प्रदेश के मुखिया खाट बिछाकर वहीं बैठ गए और चौपाल लगाई. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो रही हैं इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भी थीं।