• img-fluid

    UP Election: गाजीपुर में सपा सुप्रीमो पर बरसे सीएम शिवराज सिंह चौहान, कहा- वह अखिलेश नहीं ‘दंगेश’ हैं

  • February 28, 2022

    गाजीपुर: यूपी चुनाव के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गाजीपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को ‘दंगेश’ कहकर संबोधित किया.

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पीएम मोदी का जन्म भारत में राक्षसों को खत्म करने और लोगों का कल्याण करने के लिए हुआ है. पीएम मोदी ने आज चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए भेजने का फैसला किया है.’ उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा- अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जैसे औरंगजेब ने अपने पिता को बंद कर दिया और सत्ता की बागडोर छीन ली. जब वह अपने पिता के नहीं हो सकते तो जनता के कैसे हो सकते हैं?’


    शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बड़ी बात
    यूपी के गाजीपुर में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ही भारत में वैक्सीन बनी थी. अखिलेश ने कहा कि यह मोदी की वैक्सीन है लेकिन चुपचाप खुद वैक्सीन लगवा लिया. अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए. वह अखिलेश नहीं ‘दंगेश’ हैं. सपा वालों ने कभी लोगों को फ्री में गेंहू दिया था क्या? ये जनता को देते नहीं हैं खुद खा जाते हैं. समादवादी पार्टी की साइकिल में भ्रष्टाचार का पहिया लगा है और पेंडल कमीशन का और इसे माफिया चलाते हैं. अगर ये साइकिल होती तो जनता तबाह और बर्बाद हो जाती.

    Share:

    कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा, भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का मार्ग प्रशस्त

    Mon Feb 28 , 2022
    नई दिल्ली । यूक्रेन की राजधानी (Ukraine’s Capital) कीव (Kiv) में सप्ताहांत का कर्फ्यू हटा लिया गया है (Weekend Curfew Lifted), जिससे पिछले पांच दिनों से वहां फंसे हुए भारतीय छात्रों (Indian students) के सुरक्षित स्थानों पर जाने (Move to Safer Places) का मार्ग प्रशस्त हो गया (Paving Way) है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved