धार । धार (Dhar) पहुंचे सीएम शिवराज (CM Shivraj) का अलग अंदाज देखने को मिला. जब सीएम शिवराज (CM Shivraj) मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी उन्हें एक महिला ने आवाज दी. महिला ने कहा ”मुझे मामा से मिलना है” जैसे ही सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने महिला की आवाज सुनी तो उन्होंने पास खड़े अधिकारियों से कहा कि ”जो महिला मुझ से मिलना चाहती है मैं उसके पास जाऊंगा”. ऐसा कहते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) बैरिकेडिंग के पास गए और महिला की तलाश की, लेकिन भीड़ होने के चलते उस वक्त महिला वहां नहीं मिली.
इसके बाद सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने धार के कलेक्टर अशोक सिंह (Collector Ashok Singh) को बुलाकर कहा कि वे उस बहन (महिला) को बुलाकर लाएं, मैं उसकी बात सुनना चाहता हूं. इसके बाद कलेक्टर के प्रयास से लुन्हेरा गांव से आयी ममता निनामा को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद सीएम शिवराज ने उसकी बात सुनी.
कलेक्टर को दिए कार्रवाई के आदेश
महिला ममता निनामा ने सीएम शिवराज को बताया कि उसके गांव की सहकारी समिति में सेल्समैन की भर्ती के लिए उसने आवेदन किया था, लेकिन चयन किसी दूसरी पंचायत वाले का हो गया है. महिला की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज ने उसे कार्रवाई को भरोसा दिया. सीएम ने तुरंत कलेक्टर को इस मामले में जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करने की आदेश दिए हैं.
2000 करोड़ रुपए ट्रांसफर
बता दें कि सीएम शिवराज गुरुवार को धार जिले के दौरे पहुंचे थे. यहां उन्होंने ‘मिशन ग्रामोदय’ कार्यक्रम में 2,000 खेल मैदानों और 634 पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख हितग्राहियों के बैंक खातों में 2000 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved