भोपाल। खरगोन में आयोजित जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन मोड में दिखे। सीएम ने लापरवाही बरतने पर मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज ने खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को निलंबित किया है। साथ ही सीएम ने सीएमओ के खिलाफ वित्तीय जांच के निर्देश दिए हैं।
खरगोन में आयोजित जन सेवा अभियान कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि भीकनगांव में पैसे अध्यक्ष और सीएमओ को निकालने थे। सीएमओ ने अकेले ही निकाल लिए। मैं उन्हें सस्पेंड करता हूं। गड़बड़ नहीं चलेगी, इनकी जांच भी की जाएगी। इसके बाद उन्होंने खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे को निलंबित किया। डोंगरे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। बताया जाता है कि पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन समेत कई लोगों ने डोंगरे की शिकायत की थी।
खरगोन में अशांति फैलाने वालों को छोड़ेंगे नहीं
शिवराज ने कहा कि जब खरगोन को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया था, तब भी मैं खरगोन की जनता से जुड़ा था। हमारा प्रदेश शांति का टापू है। गुंडागर्दी, अशांति फैलाने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। खरगोन में कोई गड़बड़ न हो, शांति बनी रहे, इसलिए विशेष सशस्त्र बल की तैनाती यहां की जाएगी। एक अतिरिक्त थाने की जरूरत बताई गई है, मैं उसे मंजूर करता हूं। शिवराज ने कहा कि अपना खरगोन सचमुच में बहुत अद्भुत शहर है। यहां नवग्रह का ऐसा मंदिर है, जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं। मैं खरगोन, इंदौर, निमाड़, मालवा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा। निमाड़ उत्सव इस साल भी महेश्वर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई सौगात दी। सीएम ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved