img-fluid

फिर एक्शन में दिखे CM Shivraj… मंच से DEO और CMO को किया निलंबित

December 15, 2022

भोपाल। खरगोन में आयोजित जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन मोड में दिखे। सीएम ने लापरवाही बरतने पर मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज ने खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को निलंबित किया है। साथ ही सीएम ने सीएमओ के खिलाफ वित्तीय जांच के निर्देश दिए हैं।
खरगोन में आयोजित जन सेवा अभियान कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि भीकनगांव में पैसे अध्यक्ष और सीएमओ को निकालने थे। सीएमओ ने अकेले ही निकाल लिए। मैं उन्हें सस्पेंड करता हूं। गड़बड़ नहीं चलेगी, इनकी जांच भी की जाएगी। इसके बाद उन्होंने खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे को निलंबित किया। डोंगरे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। बताया जाता है कि पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन समेत कई लोगों ने डोंगरे की शिकायत की थी।



मुख्यमंत्री ने खरगोन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में भाग लिया। कृषि मंत्री कमल पटेल और वन मंत्री कुंवर विजय शाह भी उनके साथ विविध कार्यक्रमों में मौजूद रहे। शिवराज ने खरगोन में स्वसहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार उत्पादों, वनोपज आधारित उत्पादों सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी के साथ स्वीकृति-पत्र वितरण भी किया। खरगोन की ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।

खरगोन में अशांति फैलाने वालों को छोड़ेंगे नहीं
शिवराज ने कहा कि जब खरगोन को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया था, तब भी मैं खरगोन की जनता से जुड़ा था। हमारा प्रदेश शांति का टापू है। गुंडागर्दी, अशांति फैलाने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। खरगोन में कोई गड़बड़ न हो, शांति बनी रहे, इसलिए विशेष सशस्त्र बल की तैनाती यहां की जाएगी। एक अतिरिक्त थाने की जरूरत बताई गई है, मैं उसे मंजूर करता हूं। शिवराज ने कहा कि अपना खरगोन सचमुच में बहुत अद्भुत शहर है। यहां नवग्रह का ऐसा मंदिर है, जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं। मैं खरगोन, इंदौर, निमाड़, मालवा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा। निमाड़ उत्सव इस साल भी महेश्वर में धूमधाम से मनाया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई सौगात दी। सीएम ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।

Share:

प्रदेश के उद्योग मंत्री को लड़की ने बताया रेपिस्ट, वीडियो हुआ वायरल फिर आया लड़की का एक और वीडियो

Thu Dec 15 , 2022
भोपाल। आज सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसमे एक लडकी (Girl) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह (Industries Minister Rajvardhan Singh) दत्तीगांव को रेपिस्ट बोल रही है। दरअसल यह विडियो बदनावर की होटल प्राची श्री रिसोर्ट (Hotel Prachi Shree Resort) का है। जहां यह लडकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved