• img-fluid

    महाकवि गोपालदाज नीरज की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन

  • January 04, 2021
    भोपाल। ‘कारवां गुजऱ गया, ग़ुबार रहेगा क़ायम’ ये शब्द है कविता पाठ के मंच का सरताज कवि गोपालदास नीरज के, जो सामान्य से लेकर गंभीर श्रोताओं-पाठकों के चहेते थे। आज सोमवार को कवि गोपालदास नीरज की जयंती है। उनका जन्म 4 जनवरी 1925 को हुआ था। उनकी जयंती पर मप्र के सीएम शिवराज ङ्क्षसह चौहान और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयगर्वीय ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है। 
    सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा ‘छिप-छिप अश्रु बहाने वालों, मोती व्यर्थ बहाने वालों। कुछ सपनों के मर जाने से, जीवन नहीं मरा करता है- नीरज जी। जीवन के विविध रंगों को अपने गीतों और कविताओं में ढालकर मनुष्य को अप्रतिम सुख-दु:ख का अनुभव कराने वाले महाकवि, गीतकार गोपालदास ‘नीरज’ जी की जयंती पर कोटिश: नमन!
    भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिवंगत कवि की पंक्तियां साझा करते हुए उन्हें नमन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज़ पाती। कैसे बताऊँ, किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती। तेरे ही सपने, लेकर के सोया, तेरी ही यादों में जागा। तेरे खयालों में उलझा रहा यूँ, जैसे के माला में धागा। पद्म पुरुस्कारों से सम्मानित श्री गोपालदास ‘नीरज’ जी की जयंती पर शत-शत नमन।

     

    Share:

    Flight पकड़ने के लिए देना होगा Extra Charge

    Mon Jan 4 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से फ्लाइट (Flight) पकड़ने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। एयरपोर्ट इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को 1 फरवरी से अतिरिक्त चार्ज (Extra Charge) लगाने को मंजूरी दे दी है। कितना लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज : 1 फरवरी से दिल्ली से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved