• img-fluid

    CM Shivraj ने कहा, विकास के पहिये को गति प्रदान करेगा वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज

  • June 29, 2021

    भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा सोमवार को कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए घोषित आर्थिक पैकेज (economic package) का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड से प्रभावित सेक्टरों को फिर से खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा घोषित यह पैकेज निश्चित रूप से विकास के पहिये को गति प्रदान करेगा।


    केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना और स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक तरफ जहां देश के गरीबों की चिंता की है, तो वहीं प्रत्येक गांव को इंटरनेट की शक्ति देकर ग्रामीणों के सशक्तिकरण का भी हरसंभव प्रयास किया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी द्वारा कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए की गई घोषणाओं और प्रयासों के लिए देश और प्रदेश के नागरिकों की ओर से अभिनंदन करता हूं।

    Share:

    देश में पहली बार इंदौर में होने जा रहा एक नया प्रयोग, मिलेगी यह खास सुविधा

    Tue Jun 29 , 2021
      इंदौर। इंदौर (Indore) में अब केबल कार (The cable car) भी चलेगी. भीड़भाड़ में ट्रैफिक से बचने का ये बेहतरीन साधन होगा. इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने इसके लिए अलग से बजट भी मंजूर कर दिया है. इसके लिए पहले कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा और फिर सर्वे शुरू होगा. देश में पहली बार इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved