भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश को भू-माफियाओं (land mafia) से मुक्त करने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि भू-माफिया (land mafia) के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त नहीं करा ली जातीं। उन्होंने कहा कि जमीन सरकारी हो या नागरिकों की, किसी का भी हक छीनने वाले या कानून से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को मध्यप्रदेश (MP) की धरती पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई के लिए जबलपुर और धार जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी है।
जबलपुर जिला प्रशासन ने आधारताल के कुदवारी में माफिया के कब्जे से करीब पाँच करोड़ की ढ़ाई एकड़ शासकीय सीलिंग की भूमि को मुक्त कराया। इस दौरान प्रशासन ने 90 लाख रुपये का निर्माण भी ध्वस्त किया। धार जिले में भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 8 पुरुष और 5 महिलाएँ शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved