• img-fluid

    सीएम शिवराज बोले- लव जिहाद को प्रदेश में पनपने नहीं देंगे

  • December 04, 2022

    इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज कहाकि प्रदेश में लव जिहाद को किसी भी हालात में पनपने नहीं दिया जाएगा। इंदौर के नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium of Indore) में टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कहा कि कोई भी हमारी बेटियों-बच्चियों को प्यार के नाम पर शादी कर 35 टुकड़े कर दे, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

    इस अवसर पर स्टेडियम में मौजूद आदिवासियों को पेसा कानून के अधिकारों के साथ ही मनरेगा के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेसा कानून किसी भी धर्म के खिलाफ कानून नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पेसा कानून आदिवासियों के लिए हैं। आपकी जमीन पर कोई भी ऐसे अधिकार नहीं कर सकता। कई लोग आपकी जमीन को हड़पने के लिए कई तरह से प्रयास कर सकते हैं। वह आपकी जमीन हथियाने के लिए आपकी बेटियों से विवाह कर सकते हैं। यह ठीक नहीं है। इससे सजग भी रहें। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का पगड़ी बांध कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन भी किया।


    टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री पातालपानी पहुंचे थे। यहा माल्यर्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी की माटी ने वीर नायक टंट्या भील को अपने दामन में समेटा था। आज उनके बलिदान दिवस के अवसर पर यहां का कण कण जागृत और गर्वित नज़र आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या मामा स्टेशन हो गया हैं।

    Share:

    स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में 'लीजेंड' का दर्जा दिया गया शेन वार्न को

    Sun Dec 4 , 2022
    मेलबर्न । आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर (Australian Leg Spinner) शेन वार्न (Shane Warne) को स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम में (In Sport Australia Hall of Fame) ‘लीजेंड’ (‘Legend’) का दर्जा (Status) दिया गया (Given) । इस साल मार्च में 52 साल की उम्र में उनकी आकस्मिक मृत्यु के नौ महीने बाद, वार्न आस्ट्रेलिया में सबसे प्रतिष्ठित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved