• img-fluid

    चुनावी सभा में सीएम शिवराज बोले… 1 साल में सवा लाख नौकरी दूंगा

  • July 09, 2022

    • कमलनाथ ने मतदान न करके लोकतंत्र का अपमान किया, मैं वोट डालकर आ रहा हूं

    भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो, रैली और सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट, नर्मदापुरम और रायसेन में चुनावी सभा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक साल में सवा लाख लोगों को नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विकास के सारे काम ठप हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जो संकल्प पत्र भाजपा ने दिया है, उसे मैं पूरा करूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने बुलडोजर चला चला कर 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है। ये ज़मीन मैं गरीबों को बाटूंगा।
    इसके आगे शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने देश में तुष्टीकरण की राजनीति कर आतंकवाद को पनाह दी। भाजपा की नीति बिल्कुल स्पष्ट है क्योंकि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने राज्य में माफियाओं और गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने व्यापारियों से पैसे वसूलने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया लेकिन मामा का बुलडोजर गरीब लोगों को न्याय देता है और अपराधियों को नष्ट करता है। कमलनाथ पर हमला जारी रखते हुए शिवराज ने कहा कि आज मैंने पहले अपने गांव में जाकर वोट डाला। कमलनाथ जनता से कह रहे हैं, कांग्रेस को वोट दीजिए, लेकिन खुद इन्होंने वोट नहीं डाला। ये ऐसे लाट साहब हैं कि वोट जनता डाले, गरीब डाले, किसान डाले, माताएं-बहनें डालें और हम तो बड़े आदमी हैं राज करेंगे।


    विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
    बालाघाट के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पैसे मैं दूंगा। मामा के खजाने में पैसों की कोई कमी नहीं है। यह कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वे शुक्रवार को बालाघाट में थे। 13 जुलाई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में बालाघाट नपा के सभी 33 भाजपा समर्थित पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री ने उपज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

    मंच से प्रत्याशियों को तैयारी रखने दी नसीहत
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन के दौरान कई बार मंच पर बैठे प्रत्याशियों को 13 जुलाई के लिए तैयार रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को प्रदेश सरकार विकाय कार्यों के लिए पैसों की कमी होने नहीं देगी। सीएम ने पार्षदों से कहा, अपने वार्डों में जाइए और जनता से कहिए कि उनके वार्ड में विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। अपने वार्डों में जाकर पता करें कि ऐसा कौन-सा परिवार है, जिसका नाम नि:शुल्क राशन वितरण की सूची में नहीं है। उनकी सूची बनवाओ और उनसे आवेदन दिलवाओ।

    इस अपमान को जनता सहन नहीं करेगी
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं अपने गांव में जाकर वोट डालकर आ रहा हूं, लेकिन कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जो जगह-जगह लोगों से कांग्रेस को मतदान करने का संदेश दे रहे हैं, उन्हीं ने मतदान नहीं किया, उन्होंने मतदान करने की जहमत तक नहीं उठाई। ऐसा करके कमलनाथ ने लोकतंत्र का अपमान किया है। इस अपमान को जनता सहन नहीं करेगी।

    Share:

    उज्जैन में 10 हजार से ज्यादा उज्ज्वला हितग्राहियों ने सिलेंडर लेना छोड़ा

    Sat Jul 9 , 2022
    जिस उज्ज्वला योजना का गाना भाजपा गाती है, वह गरीबों के लिए संताप बना…न चूल्हा रहा न गैस उज्जैन। 2016 से महिलाओं के लिए शुरू की गई उज्ज्वला हितग्राही योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। उज्जैन के लगभग 10 हजार हितग्राहियों ने सिलेंडर लेना लगभग छोड़ दिया है, वहीं एजेंसियों और विभाग को इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved