img-fluid

CM शिवराज बोले- इस चुनाव के बाद हम ही रहने वाले हैं, पत्रकारों को लेकर की बड़ी घोषणाएं

September 07, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 7 सितंबर को कहा कि इस चुनाव (Election) के बाद भी हम ही रहने वाले हैं. उन्होंने सीएम हाउस में पत्रकार सम्मेलन (Press conference) में पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणाएं (big announcements) कीं. उन्होंने कहा कि पत्रकार बीमा के बढ़े हुए प्रीमियम की राशि (premium amount) सरकार भरेगी. बीमा कंपनी (Insurance company) में प्रीमियम की राशि बढाकर 27% की गई थी. अब पुरानी राशि ही पत्रकारों को भरनी होगी. पत्रकार का स्वर्गवास होने पर उनके परिजनों को 8 लाख रुपये एकमुश्त (outright) दिए जाएंगे. 65 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों एवं उनकी पत्नी के बीमा का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी. सीएम शिवराज ने कहा कि बीमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर की जाती है.


पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों को स्वयं अथवा आश्रितों के उपचार हेतु सामान्य बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान 20 से बढ़ाकर 40 हजार रुपये और गंभीर बीमारियों के लिये 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा. मध्य प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह दी जाने वाली सम्मान निधि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये की जाएगी. सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को सहायता राशि दी जाएगी.

अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना के अन्तर्गत अधिकतम ऋण राशि सीमा 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी. किसी अधिमान्य पत्रकार बंधु द्वारा बेटा-बेटी की शिक्षा के लिए बैंक से लोन लिया जाता है, तो उसके ब्याज पर भी 5% ब्याज अनुदान पांच वर्ष हेतु राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. छोटे शहरों एवं कस्बों के पत्रकार साथियों की आवश्यकतानुसार उन्हें भोपाल में डिजिटल तकनीकी का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. इसमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का भी सहयोग लिया जाएगा. इसकी संपूर्ण व्यवस्था जनसंपर्क विभाग द्वारा की जाएगी.

Share:

अजय राय ने कहा-'सोनिया गांधी रायबरेली तो राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव'

Thu Sep 7 , 2023
रायबरेली (Rae Bareli)। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तरप्रदेश से केंद्र राजनीति भी निर्धारित होती है। यही वजह है कि यहां सभी की निगाह लगी रहती है। कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved