• img-fluid

    कांग्रेस की आक्रोश यात्रा पर CM शिवराज ने कही बड़ी बात, जन आशीर्वाद यात्रा को बताया ‘जनता की यात्रा’

  • September 20, 2023

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में देश के चार अन्य राज्यों के साथ इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी क्रम में बीजेपी और कांग्रेस राज्य में चुनाव प्रचार की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं. जहां एक ओर बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालकर राज्य की शिवराज सरकार की जनता को कमियां गिना रही है. मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान इंदौर पहुंची यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) खुद शामिल हुए. यात्रा में उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय सहित कई बड़े नेताओं को साथ लिया. बता दें कि इंदौर में ये यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करेगी. वहीं एक हजार से ज्यादा मंचों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा. यात्रा में मौजूद सीएम आज रात इंदौर में ही विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री कल इंदौर से ही ओंकारेश्वर भी जाएंगे.

    प्रदेश में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लेने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को जनता की यात्रा बताया. वहीं कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिस्से में जनता का आक्रोश ही है. पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब पूछा गया कि कई नेता बीजेपी छोड़कर जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़ने वालों के लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा.


    इंदौर शहर की विभिन्न विधानसभा सीटों में जन आशीर्वाद यात्रा के लिए इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए यात्रा को बेहद सफल बताया. सीएम ने कहा कि प्रदेश की पूरी जनता हमारा परिवार है. हम सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाते हैं. उन्होंने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर कहा कि उनके हिस्से में लोगों का गुस्सा ही है. क्योंकि उन्होंने जितनी योजनाएं बंद की थीं, उससे आक्रोश उनके ऊपर होगा.

    सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने संबल योजना बंद की. लैपटॉप योजना बंद की. तीर्थ दर्शन योजना बंद की. शादी विवाह योजना बंद कर दी थी. जिन्होंने सनातन का विरोध किया, उनके खिलाफ प्रदेश की जनता खासी नाराज है. इसलिए हमें जन समर्थन मिल रहा है और उनके खिलाफ आक्रोश का वातावरण है. जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ इंदौर में पोस्टर लगने के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे. कांग्रेसियों को आजकल जाने क्या हो गया है. जनता के खाते में पैसा डालते हैं तो वे नाराज होते हैं कि पैसा कहां से आया.

    Share:

    जबलपुर में नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

    Wed Sep 20 , 2023
    जबलपुर: मध्य प्रदेश के दो लाख से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेज के छात्र (Students of Nursing and Paramedical courses) पिछले तीन साल से परीक्षा न होने के कारण निराश और परेशान हैं. जबलपुर (Jabalpur) में बुधवार (20 सितंबर) को नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर अपना गुस्सा दिखाया. उन्होंने एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved