• img-fluid

    Madhya Pradesh Assembly Elections: उत्तराखंड से लौटे CM शिवराज का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- कुछ लोग मामा का श्राद्ध कर दिया

  • October 12, 2023

    भोपाल (MP)। मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Elections) का नगाड़ा बजते ही नेता एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। कभी चुनावी जंग तो कभी सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक तंज कस रहे हैं। अब हाल ही में उत्‍तराखंड से लौटे सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने भी कांग्रेस पर ऐसा ही एक तंज कसा है।

    बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘विद कांग्रेस’ नाम के एक हैंडल से सीएम चौहान के लिए एक पोस्ट की गई थी। इसमें उनको पितृ पक्ष के दौरान पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने को लेकर अप्रिय बात कही गई थी।


    हाल में सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल हुई है। सीएम की तस्वीर के ऊपर ‘मामा का श्राद्ध’ लिखा हुआ है। तस्वीर सामने आने के बाद अब मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पहले रोड शो में कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘वैसे मामा से कांग्रेस बहुत डरती है। रोज गाली देती रहती है। राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक। कल तो कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। ट्वीट कर दिया, मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मेरे बहनों और भाइयों, मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं।’



    सभा को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने कहा, ‘मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालों, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दें। तुम भी सुखी रहो लेकिन तुम सुखी भी भाजपा के शासन में ही रहोगे। ऐसा क्या है मामा में, कांग्रेस के लोग दिन-रात, सवेरे-शाम एक ही नाम शिवराज सिंह चौहान, शिवराज मामा करते रहते हैं।’


    आगे उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने संबल योजना बंद कर दी थी। युवाओं को चार हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया। बेटियों और बहनों को दी जाने वाली सुविधा भी कमलनाथ सरकार में बंद कर दी गई। लाड़ली बहना योजना में हमने कोई भेद नहीं किया। जाति-धर्म नहीं देखा। हिंदू और मुसलमान सभी बहनों को योजना का लाभ देने का काम किया है।’

    बता दें कि सीएम शिवराज बुधवार को ही उत्तराखंड दौरे से लौटे। इसके बाद वे भोपाल के टीला जमालपुरा में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा समर्थन में सभा को संबोधित किया। इससे पहले बुधवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट कर कहा है कि प्रिय शिवराज जी, ईश्वर आपको दीर्घायु दें।

    कमलनाथ ने एक्स पर चौहान को संबोधित करते हुए पोस्ट किया, ‘ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जक्रि कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए।’

    इसके साथ ही उन्होंने चौहान को संबोधित करते हुए कहा, ‘श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।’

    Share:

    महिदपुर से 7 किमी दूर है मंदिर मन्नत पुरे होने पर चढ़ाई जाती है घड़िया | The temple is 7 km away from Mahidpur. When the vow is fulfilled, the bell is offered.

    Thu Oct 12 , 2023
     
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved