उज्जैन। बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal) के दर्शन करने के लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए सीएम ने महाकालेश्वर को धन्यवाद दिया। मंदिर में उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही। करीब वे एक घण्टे तक महाकाल मंदिर में पूजन अभिषेक कर महाकाल का आर्शीवाद लिया।
बता दे कि, आज बाबा महाकाल की अंतिम शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसमे 10 स्वरूपों में वे दर्शन देंगे। भादौ महीने के दूसरे सोमवार को, श्री महाकालेश्वर भगवान महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। इस सवारी में कुल 10 बैंड्स शामिल होंगे, जिनमें गणेश बैंड, भारत बैंड, रमेश बैंड, आरके बैंड, राजकमल बैंड जैसी प्रमुख बैंड्स शामिल हैं।
इसके साथ ही, 70 भजन मंडलियां भी इस शाही सवारी की हिस्सा होंगी और सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। 21 मार्ग को वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। वही संभावित भीड़ को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। जिससे उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। जानकारी के मुताबिक श्री महाकालेश्वर भगवान महाकाल की शाही सवारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved