सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भाईदूज के मौके पर अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 9.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 9.50 बजे सीहोर जिले की बुदनी तहसील के ग्राम जैत पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री अपने गृह ग्राम जैत में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।