भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day) के अवसर पर स्मार्ट पार्क भोपाल में सामाजिक संस्था नारी शक्ति की सदस्य प्रीति वत्स (Preeti Vats), भगवती शमशेरिया (Bhagwati Shamsheria), रुबी गुप्ता (Ruby Gupta) के साथ करंज और मौलश्री (Karanj and Moulshree) का पौधा रोपा। इसके बाद भोपाल में आयोजित महिला हेल्प डेस्क कार्यक्रम (Women Help Desk Program) में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम ने भोपाल से ‘ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क’ की पुलिसकर्मियों के 100 वाहनों को फ़्लैग ऑफ किया।
मध्य प्रदेश में 700 ऐसे थाने हैं, जहां मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (Madhya Pradesh Police Department) ने महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क बनाई है। इनमें से आज 100 महिला पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री चौहान ने वाहन सौंपे हैं। अगले चरण में 600 वाहन और उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम ने असली हीरो पर आधारित तीन फिल्मों का विमोचन किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हमने पुलिस फोर्स में महिलाओं की 30 प्रतिशत भर्तियां करने का फैसला किया था। आज हमारी बेटियां सक्षमता के साथ इस कार्य को गंभीरता और वीरता से निभा रही हैं।
CM ने कहा- हमारी बेटियां सशक्त हैं, हर एक क्षेत्र में सक्षम है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। पुलिस सेवा (police service) में भी बेटियों ने खूब सफलता प्राप्त की है। इन बेटियों को बधाई देता हूं, जो अब पीड़िता की मदद के लिए मौके पर तुरंत पहुंच सकेंगी। शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा का दायित्व महिला पुलिसकर्मी संभाल रही हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री चौहान के कारकेट का प्रभार एसीपी कोतवाली बिट्टू शर्मा को दिया गया है। सीएम शिवराज का वाहन चलाने की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक इरशाद अली ने संभाली है।
वहीं, आज वीआईपी शैडो की जिम्मेदारी मिसरोद थाने की सब-इंस्पेक्टर अर्चना तिवारी (Sub-Inspector Archana Tiwari) संभाल रही हैं। इसके साथ ही पायलट गाड़ी का चालन इंस्पेक्टर रेनू मुराद कर रही हैं। सब इंस्पेक्टर गौसिया सिद्दीकी, सब इंस्पेक्टर आकांक्षा शर्मा सहित कुल 27 महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुख्यमंत्री चौहान की सुरक्षा में तैनात हैं। बता दें आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी संभाल रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved